Honor v20 launch in china info in hindi

Honor V20 लॉन्च, 48 मेगापिक्सल का कैमरा है इसमें

पढ़ें:English
Honor V20 लॉन्च, 48 मेगापिक्सल का कैमरा है इसमें

ख़ास बातें

  • Honor V20 पंच-होल सेल्फी कैमरा डिज़ाइन के साथ आता है
  • हॉनर वी20 की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 30,400 रुपये) से शुरू होती है
  • 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है Honor V20 का
Honor V20 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन पंच-होल सेल्फी कैमरा डिज़ाइन के साथ आता है, जो बिल्कुल Huawei Nova 4 जैसा ही है। पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। हॉनर वी20 की अहम खासियतों में 48 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स586 रियर सेंसर, हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर, 25 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर, 4000 एमएएच बैटरी और लिंक टर्बो टेक्नोलॉजी शामिल हैं। Honor V20 को ग्लोबल मार्केट में Honor View 20 के नाम से लाया जाएगा। इस बात कंपनी पेरिस में 22 जनवरी को एक इवेंट भी आयोजित करने वाली है।

Honor V20 की कीमत, उपलब्धता और डिज़ाइन

हॉनर वी20 की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 30,400 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है। इसे चीनी मार्केट में 3,499 चीनी युआन (करीब 35,500 रुपये) में बेचा जाएगा। यह फोन चार्म ब्लू, रेड और मिडनाइट ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा। Honor ने इस फोन का Moschcino Edition भी लॉन्च किया है। 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन का दाम 3,999 चीनी युआन (करीब 40,600 रुपये) है। डिवाइस लाल और ब्लू रंग में आएगा। फिलहाल, इसे भारत में लाने के संबंध में कुछ नहीं बताया गया है।

Honor V20 पंच-होल सेल्फी कैमरा डिज़ाइन के साथ आता है। दरअसल, इस फोन में सेल्फी सेंसर को स्मार्टफोन में टॉप में बायीं तरफ जगह मिली है। पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है, वर्टिकल पोज़ीशन में। बैकपैनल ग्लॉसी ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आता है।       
Honor V20 की बैटरी 4,000 एमएएच की है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी ने पहले ही बताया था कि Honor V20 लिंक टर्बो टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस तकनीक की मदद से फोन अपने आप ही डेटा और वाई-फाई के बीच स्विच कर लेता है। ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर फोन का हिस्सा हैं। इस फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिए गए हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए हमे  follow करे . 
डिस्प्ले6.40 इंच
प्रोसेसरऑक्टा-कोर
फ्रंट कैमरा25-मेगापिक्सल
रिज़ॉल्यूशन1080x2310 पिक्सल
रैम6 जीबी
ओएसएंड्रॉ़यड 9.0
स्टोरेज128 जीबी
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल
बैटरी क्षमता4000 एमएएच

Comments

Popular Posts