Moto G7 power info in hindi

Moto G7 Power में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और एंड्रॉयड पाई होने का खुलासा



Moto G7 Power में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और एंड्रॉयड पाई होने का खुलासा

ख़ास बातें

  • Moto G7 Power के कथित गीकबेंच लिस्टिंग से खुलासा हुआ
  • मोटो जी7 पावर ट्रेडिशनल नॉच डिजाइन के साथ आएगा
  • 5000 एमएएच बैटरी से लैस हो सकता है Moto G7 Power
Motorola अपनी Moto G7 सीरीज़ पर काम कर रही है। हाल के दिनों में मोटो जी7 सीरीज़ के स्मार्टफोन के बारे में कई जानकारियां ऑनलाइन सार्वजनिक हुई हैं। बीते हफ्ते ही मोटो जी7 सीरीज़ के चारों हैंडसेट के कथित प्रेस इमेज लीक हो गए थे। अब Moto G7 Power को कथित तौर पर गीकबेंच वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। स्मार्टफोन को आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ लिस्ट किया गया है। बेंचमार्क लिस्टिंग से Moto G7 Power वेरिएंट के कुछ अहम स्पेसिफिकेशन भी सार्वजनिक हुए हैं। बता दें कि कंपनी द्वारा अगले साल Moto G7 लाइनअप के चार हैंडसेट लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Moto G7 Power के कथित गीकबेंच लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ आएगा। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ भी लिस्ट किया गया है। इसके अलावा लिस्टिंग से और कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। बता दें कि गीकबेंच लिस्टिंग के बारे में सबसे पहले जानकारी GizChina द्वारा दी गई

पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, मोटो जी7 पावर ट्रेडिशनल नॉच डिजाइन के साथ आएगा। यह एक रियर कैमरा सेटअप और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। फिंगरप्रिंट सेंसर मोटोरोला बैटविंग लोगो में इंबेड होगा। स्मार्टफोन में 5000 एमएएच बैटरी होने की जानकारी मिली है। यह फोन मोटो जी7 सीरीज़ के अन्य फोन से बड़ा होगा जिसमें Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Power और Moto G7 Play शामिल हैं।

याद रहे कि Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Power और Moto G7 Play के प्रेस रेंडर भी लीक हुए थे। रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) को देखने से पता चलता है कि मोटो जी7 और मोटो जी7 प्लस में वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच है। Moto G7 और Moto G7 Plus के पिछले हिस्से पर फोटोग्राफी के लिए दो रियर कैमरे हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए पेज को  follow करे |
http://www.tech-information4u.blogspot.com
मोटोरोला मोटो जी7 पावर

मोटोरोला मोटो जी7 पावर

डिस्प्ले6.22 इंच
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रैम2 जीबी
ओएसएंड्रॉ़यड Pie
स्टोरेज32 जीबी
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल
बैटरी क्षमता5000 एमएएच

Comments

Popular Posts